लिवाली कमजोर रहने से रामगंजमंडी में धनिया 75 से 100 रुपये ढीला रहा

0
327

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 4500 बोरी की रही । लिवाली कमजोर रहने से धनिया का भाव 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार दो दिनों के अवकाश के बाद शनिवार को मंडी खुली। बाजार हल्की व धीमी-धीमी बारिश के बीच 100 रुपये की मंदी के साथ खुले। अंत में जाकर 50 से 100 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए।

दो दिनों के पूर्ण अवकाश के बाद भी लेवाली कमजोर रही, जो अंत तक बनी रही। मंदी मुख्यतः हल्के चालू क्वालिटी के मालों की अपेक्षा ईगल व मीडियम क्वालिटी के मालों में अधिक रही। पिछले पांच से सात दिनों में धनिया का भाव 400 रुपये तक टूट गए। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 6400 से 6650 रुपये, धनिया ईगल 6800 से 7100 रुपये, धनिया स्कूटर 7200 से 7500 रुपये, धनिया रंगदार 7800 से 8600 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8800 से 9800 रुपये, धनिया पुराना 6100 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल।