लिवाली कमजोर रहने से रामगंज मंडी में धनिया के भाव स्थिर रहे

105

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया आवक 44000 बोरी की रही। ऊँचे भाव पर लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव स्थिर रहे।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज शुरुआत में 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो थोड़े समय के बाद ही चालू ऑक्शन के दौरान 100 से 150 रुपये स्कूटर+ क्वालिटी में तेज दिखाई दिए।

हल्के चालू बादामी व रेनटच क्वालिटी के माल शुरू में जो बाजार थोड़ी तेजी के साथ खुले थे, पीछे जाकर 50 से 100 रुपये मंदे रहे। हालांकि रंगदार तथा मिडियम क्वालिटी से ऊपर के माल में लेवाल अच्छे बने हुए थे, लेकिन अधिकतर माल चालू व एवरेज क्वालिटी के थे।

नीलामी शाम 4:15 पर ही खत्म हो गई। मंडी में बनी अधिक आवक व ज्यादातर माल इधर-उधर फैले रहने की थोड़ी अव्यवस्था तथा अव्यवस्थित ऑक्शन प्रणाली के कारण ऑक्शन बीच-बीच मे थोड़ा स्लो भी चला।

फिर भी आज शाम तक 23 से 25 हजार बोरी माल ऑक्शन में बिक गया। करीब 18 से 20 हजार बोरी माल पेंडिंग रहा। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 4250 से 4700 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 4800 से 5200 रुपये, बादामी बेस्ट 5300 से 5750 रुपये, ईगल 5900 से 6700 रुपये, स्कूटर 6900 से 7500 रुपये, रंगदार 8000 से 10500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 12000 से 16000 रुपये प्रति क्विंटल।