रेलवे पुलिस ने दो यात्रियों को 95 लाख रुपये सहित पकड़ा

548

कोटा। जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो यात्रियों को 95 लाख रुपये के साथ पकड़ा है। पकड़े गए दोनो शख्स सवाईमाधोपुर निवासी शत्रुलाल और रामावतार है जो भुवनेश्वर से सवाईमाधोपुर बैग में भरकर यह रकम ला रहे थे।

ट्रेन में तलाशी के दौरान दोनों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है । शुरुआती पूछताछ में अपने भुवनेश्वर पदस्थापित इंजीनियर पुत्र से पैसा लाना बता रहे हैं । पकड़ा गया शत्रुलाल का बेटा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में इंजीनियर है। जीआरपी सीआई इस पूरे मामले की जाच कर रहे है ।

जीआरपी सीआई संदीप शर्मा ने बताया कि की सूचना मिली थी कि बीकानेर पुरी एक्सप्रेस में दो जने बैग में रखकर भारी मात्रा में रकम ले जा रहे हैं जिस पर जीआरपी और आरपीएफ के कांस्टेबलों की ड्यूटी तैनात करने के बाद ट्रेन के डब्बे में तलाशी के दौरान इन दोनों शख्स से 95 लाख 79 हजार की रकम बरामद हुई है।