रुपए में रिकवरी से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 373 अंक बढ़कर 38,091 पर बंद

821

नई दिल्ली। रुपए में रिकवरी, जुलाई में इंडस्ट्रियल उत्पादन में तेजी और अगस्त में खुदरा व थोक महंगाई दर में गिरावट से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बेहतर घरेलू आंकड़े से उत्साहित निवेशकों की खरीददारी के चलते कारोबार के अंत में सेंसेक्स 373 अंकों की बढ़त के साथ 38,091 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 145 अंक चढ़कर 11,515 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। BSE पर 1800 से ज्यादा शेयर बढ़े।

निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़ से ज्यादा
बाजार में तेजी से शुक्रवार के कारोबार में निवेशकों ने 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,54,26,441.19 करोड़ रुपए था। वहीं शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 2,11,105.81 करोड़ रुपए बढ़कर 1,56,37,547 करोड़ रुपए हो गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 261 अंक चढ़कर 16350 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.80 फीसदी बढ़ा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एसबीआई, मारुति, सन फार्मा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, विप्रो, बजाज ऑटो बढ़कर बंद हुए। हालांकि कोल इंडिया, इंफोसिस में गिरावट रही।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
बाजार में चौतरफा खरीददारी से निफ्टी पर सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 3.46 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा फार्मा इंडेक्स 2.51 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.27 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.79 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.52 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा। बैंक निफ्टी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 27,163.85 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद
गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 147 अंक की उछाल के साथ 26,146 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 59 अंक की मजबूती के साथ 8,014 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 2,904.2 के स्तर पर बंद हुआ।

वेदांता में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल
वेदांता के शेयर में शुक्रवार को 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। कारोबार के दौरान शेयर 4.4 फीसदी चढ़कर 233.40 रुपए के भाव पर पहुंच गया। शेयर में तेजी कंपनी द्वारा गैस ब्लॉक की खोज की खबर से आई है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वेदांता को बंगाल की खाड़ी में कृष्णा-गोदावरी बेसिन में नैचुरल गैस मिला है।