रिलायंस जियो लाया लंबी वैलिडिटी वाले नए प्लान

1317

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन यूजर्स के लिए लंबी वैलिडिटी वाले दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। टेलिकॉम ऑपरेटर ने 594 रुपये और 297 रुपये के ये प्लान्स लंबी वैलिडिटी का रीचार्ज करवाने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं। इससे पहले जियो ने 1,699 रुपये का भी एक अनुअल प्लान इंट्रोड्यूस किया था, जो सभी यूजर्स के लिए था। फिलहाल 594 और 297 रुपये के प्लान्स जियोफोन यूजर्स के लिए ही हैं।

पहले 594 रुपये के प्लान की वैधता 168 दिनों की है और इसमें जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। हालांकि, डेटा लिमिट 0.5जीबी प्रतिदिन मिलती है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps पर आ जाती है। इसके साथ ही यूजर्स को जियो सूट ऐप्स और हर महीने 300 एसएमएस भी मिलते हैं।

वहीं, दूसरे 297 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें भी जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। इस प्लान में भी डेली डेटा लिमिट 0.5जीबी है और लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps पर आ जाती है। इसमें भी सभी जियो ऐप्स का ऐक्सेस और हर महीने 300 एसएमएस मिलेंगे।

इसके अलावा 1,699 रुपये के जियो के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5जीबी का 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ ही 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। सब्सक्राइबर्स को 365 दिन के लिए जियो के सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।