राम रहीम मामला: हरियाणा और पंजाब में 661 रेलगाड़ियां प्रभावित

1022

नई दिल्ली । रेलवे ने शनिवार को बताया कि दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए के बाद पंजाब-हरियाणा जाने वाली रेलगाड़ियां बड़ी संख्या में प्रभावित हुईं। जारी हिंसा की वजह से अब तक 661 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने कहा,’कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और पंजाब जाने वाली 309 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 23 से 28 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है।’

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हरियाणा जाने वाली 294 यात्री रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे ने 58 रेलगाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित कर दिए हैं।

डेरा प्रमुख को दुष्कर्म मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।