रामगंज मंडी में स्पेशल रंगदार धनिया ऊपर में रिकॉर्ड 51000 रुपये बिका

272


रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को स्पेशल रंगदार धनिया ऊपर में 51000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर बिका। औसत माल आवक के प्रेशर से 100 से 125 रुपये ढीला रहा।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार मंडी में कल का पेंडिंग माल 22 हजार बोरी मिलाकर आज करीब 42 हजार बोरी माल था। बाजार 100 से 150 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो चालू ऑक्शन के दौरान 50 से 100 रुपये के अप-डाउन के साथ चलते रहे। लंच के समय तक 100 से 150 रुपये की मंदी के साथ कमजोरी पर बने रहे।

हल्के चालू बादामी तथा एवरेज क्वालिटी के माल में मंदी रही। अच्छे बेस्ट तथा ऊंचे रंगदार माल को अगर छोड़ दिया जाए, तो बाकी अन्य सभी क्वालिटी के माल में 100 से 150 रुपये तक की मंदी बनी रही। कल नीलामी शाम 5 बजे खत्म हो गई थी ऑक्शन लेट होने से माल 18 हजार बोरी ही बिक पाया था।

बाकी माल नही बिकने के कारण पेंडिंग रह गया था। लेवाली आज रंगदार माल को छोड़कर बाकी अन्य सभी माल में कमजोर बनी रही। स्पेशल रंगदार माल की कुछ ढेरियां 35000 से 45000 रुपये के बीच बिकी। वहीं एक छोटी ढेरी ऊंचे में लाइफ टाइम हाई पर 51000 रुपये क्विंटल बिकी। मंडी में धनिया की आवक बढ़कर 42000 बोरी की रही। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 4300 से 4750 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 4850 से 5300 रुपये, बादामी बेस्ट 5350 से 5800 रुपये, ईगल 6050 से 6800 रुपये, स्कूटर 7050 से 7700 रुपये, रंगदार 8200 से 10200 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 16000 रुपये, स्पेशल ग्रीन ऊपर में 51000 रुपये प्रति क्विंटल बिका।