राधाकिशन दमानी अमीरों की लिस्ट में टॉप पर, नंबर-2 पर फ्लिपकार्ट के फाउंडर

101

नई दिल्ली। दिग्गज इनवेस्टर और रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी की सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट में टॉप पर रहे हैं। 2.38 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ राधाकिशन दमानी ने हुरुन की टॉप 200 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर्स ऑफ द मिलेनियम 2023 की लिस्ट में पहली पोजिशन हासिल की है। दमानी के मालिकाना हक वाली कंपनी डी-मार्ट ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के फाउंडर बिन्नी और सचिन बंसल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनका मार्केट कैप 119472 करोड़ रुपये है। आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट हुरुन इंडिया की रिपोर्ट 30 नवंबर को रिलीज हुई है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के दीपिंदर गोयल 86,835 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे हैं।

चौथी पोजिशन पर इनका कब्जा
हुरुन की सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट में स्विगी के श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी (मार्केट कैप 66542 करोड़ रुपये) और ड्रीम 11 के भावित सेठ और हर्ष जैन (मार्केट कैप 66542 करोड़ रुपये) चौथी पोजिशन पर रहे हैं। Razorpay के फाउंडर्स हर्षिल माथुर और शशांक कुमार 62384 करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ छठवीं पोजिशन पर रहे हैं। वहीं, मैक्स हेल्थकेयर के अभय सोइ और पेटीएम के विजय शेखर शर्मा क्रमशः सातवीं और आठवीं पोजिशन पर रहे हैं। इनका मार्केट कैप क्रमश: 55085 करोड़ रुपये और 54328 करोड़ रुपये रहा है। भारतीय फिनटेक कंपनी Cred के फाउंडर कुणाल शाह और जेरोधा के नितिन, निखिल कामत भी टॉप 10 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट में रहे हैं। इनका मार्केट कैप क्रमश: 53234 करोड़ रुपये और 50630 करोड़ रुपये रहा है।