राजस्‍थान/ सिरोही के जिला रसद अधिकारी 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

754

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को राजस्‍थान के सिरोही के जिला रसद अधिकारी को 40,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि जिला रसद अधिकारी मोहनलाल कथित तौर पर सिरोही जिले की उचित मूल्य की दुकानदारों के संचालकों से उनका प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर प्रति दुकान एक हजार रुपये मांग रहे थे।

बता दें कि सिरोही जिले में ऐसी लगभग 400 दुकानें हैं। इस तरह से जिला रसद अधिकारी मोहनलाल चार लाख रुपये मांग रहे थे। पैसे मांगे जाने से परेशान राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में कर दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए अधिकारी मोहनलाल को कथित रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 40,000 रुपये लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। मोहनलाल की गिरफ्तारी के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।