राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

70

जयपुर। Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में आज से फिर बारिश को दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादले छाए हुए है। धूप नदारद है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश को यह दौरा तीन से चार दिन तक रहेगा। इस बार मानसून देर से विदाई लेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्तान में मानसून विदाई लेगा।

इस दौरान फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है, जो आगे बढ़कर अब ओड़ीसा-छत्तीसगढ़ तक आ गया।मौसम विभाग के अनुसार धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अलवर बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में 22 से 26 सितंबर तक बारिश होगी।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार, इस सिस्टम का असर राजस्थान में 22 सितंबर से देखने को मिलेगा। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में 22 से 26 सितंबर के दौरान बारिश फिर से शुरू होगी। जयपुर समेत अलवर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई। जयपुर शहर में टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा समेत कई जगह आधा घंटे तक बरसात हुई। इससे पहले जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा और धूप निकली। दोपहर में उमस और गर्मी से लोग परेशान हुए।