जयपुर। राजस्थान में शनिवार को झुंझुनूं और धौलपुर सहित कुछ पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। धौलपुर के कंचनपुर, बाड़ी, सैंपऊ, बसेड़ी सहित ग्रामीण इलाको में करीब 10 मिनट से आधा घंटे तक बेर के आकार के ओले गिरे। शुरू में तेज बरसात हुई इसके बाद ओले गिरे। बरसात से गेहूं की फसल खराब हो गई।

किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी पश्चिमी राजस्थान में गंगानगर सहित कुछ स्थानों पर बरसात हुई थी। हालांकि पूर्वी राजस्थान शुष्क रहा। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, अलवर, सीकर, भरतपुर, दौसा, करौली जिलों में कुछ स्थानों पर बादतल गरजने के साथ हल्की बरसात की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी
एक मार्च के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हुई जबकि पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार 3 मार्च की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पास के पठारी क्षेत्र में बनेगा। 4 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।