राजस्थान में आज और कल धूल भरी आंधी एवं बारिश की चेतावनी

1034

जयपुर। राजस्थान में अगले दो दिन कई शहरों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधियां चलने के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा कई शहरों में लू चलने की संभावना है। मौसम का मिजाज गर्म बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर मंगलवार को पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। 42.8 डिग्री तापमान के साथ जयपुर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन भी रहा।

प्रदेश में 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ चूरू सबसे गर्म रहा, जबकि जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे आ गया। जोधपुर में 3 डिग्री गिरकर मंगलवार को तापमान 41.7 डिग्री दर्ज हुआ।

चूरू प्रदेश में सबसे गर्म

शहर    दिन का पारा
चूरू    44.5
कोटा    43.9
जयपुर    42.8
बीकानेर    42.8
बाड़मेर    42.1
श्रीगंगानगर    42.0
जैसलमेर    41.7
जोधपुर    41.7
अजमेर    41.4