यूजीसी नेट फेज-1 के पेपर्स की तिथियां घोषित, एग्जाम सिटी की डिटेल्स जल्द ही

68

नई दिल्ली। UGC NET 2023 Phase-1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून 2023 की एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन व एडमिट कार्ड से पहले सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी किया है। यूजीसी नेट फेज-1 के तहत जिन विषयों की परीक्षा होगी, उन्हीं का शिफ्ट वाइज शेड्यल घोषित किया गया है। यह परीक्षा 13, 14, 15, 16, 17 जून को होगी।

एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी की डिटेल्स जल्द ही ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जारी होगी। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 83 विषयों में आयोजित करेगा। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

13 जून – कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन, शिफ्ट 1
13 जून – कॉमर्स , लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस – शिफ्ट 2
14 जून- अंग्रेजी, होम साइंस- शिफ्ट 1
14 जून- अंग्रेजी, संस्कृत- शिफ्ट 2
15 जून- राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, शिफ्ट 1
15 जून- पर्यावरण विज्ञान, राजनीति विज्ञान – शिफ्ट 1
16 जून- इतिहास, मैनेजमेंट (बिजनेस एडमिन। मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशन, एंड पर्सनल मैनेजमेंट, पर्सनल मैनेजमेंट , फाइनेंशियल मैनेजमेंट, कोपरेटिव मैनेजमेंट)- शिफ्ट 1
16 जून- इतिहास, लॉ- शिफ्ट 2
17 जून- कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, हिंदी , शिफ्ट 1
17 जून- हिंदी सोशियोलॉजी- शिफ्ट 2

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए एग्जाम सिटी इंटीमेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन क्लिक करें।
  • अब आपकी एग्जाम सिटी डिटेल्स कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
  • भविष्य की जरूरत के लिए परीक्षा केंद्र शहर की डिटेल्स प्रिंट आउट करके रख लें।

न्यूनतम पासिंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणी – 40 प्रतिशत
आरक्षित श्रेणी – 35 प्रतिशत

हर पेपर में पास होना जरूरी
उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं। पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है।