यदि आप सही हैं तो आपके सत्य की गवाही समय देगा: आदित्य सागर महाराज

29

आदित्य सागर महाराज ससंघ व मुनि अप्रमित सागर का रामपुरा मंदिर में मंगल प्रवेश

कोटा। श्रुतसंवेगी आदित्य सागर महाराज ससंघ व मुनि अप्रमित सागर का मंगल प्रवेश सोमवार को रामपुरा मंदिर में गाजे बाजे के साथ हुआ। प्रचार संयोजक जिनेन्द्र पापडीवाल ने बताया कि रामपुरा मंदिर में हर्षोल्लास के साथ जैन धर्मावलंबियों ने नतमस्तक होकर गुरु का स्वागत किया।

सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नान्ता, कार्याध्यक्ष जेके जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकित जैन, दि. जैन यात्रा संघ रामपुरा के सभी पदाधिकारियों एवं महिला मंडल ने गुरूवर को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैलाश बासटा परिवार ने मुनि श्री की पाद प्रक्षालन कर व निखिलेश सेठी परिवार ने मुनि श्री को शास्त्र भेंट कर पुण्य संचय किया।

इस अवसर श्रुतसंवेगी आदित्य सागर महाराज ने श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के छोटे से सफर में हर बार खुद को सही साबित करने का प्रयास आपको दुखी और असफलता दे सकता है। इसलिए सफाई न देकर अपने आप को व्यस्त रखें । यदि आप सही हो तो कुछ साबित करने की कोशिश न करें। बस सही बने रहें। आपकी गवाही खुद वक्त देगा।