मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 83 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 198 रुपये पर लिस्ट

0
47

नई दिल्ली। Megatherm Induction Listing: एक और कंपनी के आईपीओ ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन गदर मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं मेगाथर्म इंडक्शन की। 83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 198 रुपये पर लिस्ट हुई है।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 207.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मेगाथर्म इंडक्शन के आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, यह आईपीओ निवेशकों के लिए 29 जनवरी को ओपन हुआ था। निवेशक 31 जनवरी तक इस पर दांव लगा पाए थे।

3 दिन में 200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को 250 गुना सेअधिक सब्सक्राइब किया गया था। सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के आखिरी दिन आईपीओ को 196.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल सेक्शन में इस दिन 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

क्या है लॉट साइज
मेगाथर्म आईपीओ का साइज 53.91 करोड़ रुपये था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 49.92 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का था। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,29,600 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी ने 15.36 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 जनवरी को खुला था।

कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत
पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 1400.41 करोड़ रुपये रहा था। जोकि एक साल पहले महज 110.10 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवन्यू में भी शानदार इजाफा देखने को मिला है।