मुनाफावसूली से सेंसेक्स 299 अंक टूटा, निफ्टी 11657 पर बंद

847

मुंबई। लोकसभा चुनाव परिणाम में अकेले बीजेपी को बंपर बहुमत मिलने से शेयर बाजार में आई उछाल कारोबार बंद होने तक गिरावट में तब्दील हो गई। कारोबार के आखिरी वक्त में निवेशकों ने मुनाफावसूली का मन बनाया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 298.82 अंक (0.76%) टूट गया। सेंसेक्स आज 38,811.39 के आंकड़े पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 80.85 अंक (0.69%) लुढ़ककर 11,657.05 पर बंद हुआ।

बाजार बंद होने तक सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी रही जबकि शेष 16 शेयर टूट गए। वहीं, निफ्टी के 23 शेयर हरे जबकि शेष 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई, उनकी लिस्ट में वेदांता (5.53%), आईटीसी (3.69%), एचडीएफसी बैंक (2.94%), टाटा मोटर्स (2.48%) और बजाज फाइनैंस (2.02%) टॉप 5 पर रहे। वहीं, निफ्टी के टॉप पांच बड़ी गिरावट वाले शेयरों में वेदांता (5.59%), आइशर मोटर्स (4.19%), आईटीसी (3.80%), हिंडाल्को (3.18%) और बजाज फिनसर्व लि. (2.60%) शामिल रहे।

गुरुवार को दिनभर के कारोबार में सबसे बड़ी तेजी हासिल करने वाले शेयरों की लिस्ट में इंडसइंड बैंक (5.23%), कोल इंडिया (1.56%), यस बैंक (1.53%), हीरो मोटोकॉर्प (1.51%) और पावर ग्रिड (1.29%) टॉप 5 पर रहे। उधर, निफ्टी के सबसे अधिक बढ़त वाले टॉप 5 शेयरों में अडानी पोर्ट्स (5.84%), जी एंटरटेनमेंट (5.55%), इंडसइंड बैंक (5.20%), ग्रासिम (3.46%) और सिप्ला (2.21%) शामिल रहे।

आज घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद होने पर निफ्टी मीडिया और निफ्टी रीयल्टी को छोड़कर निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में रहे। इससे पहले आज सेंसेक्स 791 अंक और निफ्टी 163.40 अंक मजबूत होकर खुला और मतगणना के रुझानों में बीजेपी के बहुमत मिलते देख दोनों ने क्रमशः 40,000 और 12,000 का रेकॉर्ड स्तर छू लिया।