मुनाफावसूली से बाजार धड़ाम, 504 अंक लुढ़क कर सेंसेक्स 38,594 पर बंद

680

नई दिल्ली।शेयर बाजार में हाल में दर्ज की गई ऐतिहासिक तेजी के बाद ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली होने से बुधवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 503.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,593.52 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ।

अमेरिका में डेमोक्रैटिक सांसद नैंसी पेलोसी द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ औपचारिक रूप से महाभियोग की जांच शुरू करने की घोषणा से पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली होने से बैंक, वित्तीय और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली हुई।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा देश का विकास अनुमान घटाए जाने से बाजार पर गिरावट का दबाव बढ़ा। एडीबी ने 2019-20 के लिए अपने विकास अनुमान को 7.2 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है।

एसबीआई में सर्वाधिक 7.37 फीसदी गिरावट
सेंसेक्स में एसबीआई में सर्वाधिक 7.37 फीसदी गिरावट रही। टाटा मोटर्स छह फीसदी लुढ़का। मारुति पांच फीसदी से अधिक, यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा चार फीसदी से अधिक, एचडीएफसी, आईटीसी, वेदांता, टाटा स्टील, एलएंडटी, भारती एयरटेल दो फीसदी से अधिक लुढ़के।

सेंसेक्स में पावर ग्रिड में सर्वाधिक तेजी
सें
सेक्स में पावर ग्रिड में सर्वाधिक 4.39 फीसदी तेजी रही। टीसीएस दो फीसदी से अधिक और एनटीपीसी एक फीसदी से अधिक उछले। एचसीएल टेक्नोलॉजी में 0.63 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.28 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.10 फीसदी तेजी रही।