मार्च में 5 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल की चेतावनी

1167

नई दिल्ली। बैंक कर्मचारियों की मांगें अभी तक नहीं मानी गई हैं। ऐसे में संभावना है कि बैंक कर्मचारी मार्च महीने में फिर से तीन दिनों की हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मार्च के दूसरे सप्ताह में पांच दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) की तरफ से कहा गया है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च के बीच तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे। 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार है। ऐसे में बैंक लगातार पांच दिनों के लिए बंद हो जाएंगे।

ये हैं प्रमुख मांगें
इन बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए। पिछली बार 2012 में सैलरी रिवाइज किया गया था। अगली बार यह 2017 में होना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा बैंक यूनियन की मांग है कि सप्ताह में दो दिन की छुट्टी हो। बैंक यूनियन चाहता है कि स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे के साथ जोड़ दिया जाए, न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर दी जाए और फैमिली पेंशन स्कीम में सुधार लाई जाए।