मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो भारत में 18 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
343

नई दिल्ली। Maruti Suzuki New Alto: मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होगी। इससे पहले ही इस हैचबैक के वेरिएंट की डिटेल लीक हो गई हैं। नई मारुति सुजुकी ऑल्टो सात वेरिएंट्स में आएगी, जिनमें एसटीडी, एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), वीएक्सआई+ और वीएक्सआई+ (ओ) शामिल हैं। नई ऑल्टो में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन होगा। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच स्पीड मैनुअल यूनिट और एजीएस यूनिट शामिल होंगी।

फीचर्स: पिछले महीने नई ऑल्टो की टीवीसी शूट के दौरान फोटो भी लीक हो गई थी। इन फोटो से मॉडल के बाहरी डिजाइन का पता चला। नई ऑल्टो मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसका साइज पहले वाले मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। इसमें अपडेटेड हेडलैम्प्स, नया बम्पर डिजाइन, रियर में बड़ी टेललाइट्स देखने को मिलेगी। ऑल-न्यू ऑल्टो में मारुति कई नए फीचर्स ऑफर करेगी जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, पॉवर-ऑपरेटेड ओआरवीएम, पॉवर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसी चीजें शामिल होगी।

इंजन: नई मारुति सुजुकी ऑल्टो को नए 1.0L K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 67hp की पॉवर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए सस्ते में चलने वाली CNG पावरट्रेन चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा।

कीमत: 2022 मारुति ऑल्टो की कीमतें मौजूदा ऑल्टो से ज्यादा होगी। नई ऑल्टो के बेस वेरिएंट की कीमत 3.5-4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने की उम्मीद है।