मामूली तेजी के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

715

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 37.18 पॉइंट की तेजी से 31,636.94 अंक पर खुला जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 5 अंक चढ़कर 9,876.50 पॉइंट पर खुला।

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर हर पांच में से चार शेयरों ने तेजी पकड़ी। इस दौरान सन फार्मा के शेयर ने 2 प्रतिशत गिर गए जबकि डिविस लैब्स के शेयरों में 7 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई। वहीं, डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयरों पर भी दबाव देखा गया।

निफ्टी मिडकैप 0.4 प्रतिशत मजबूत हुए। एडलवाइस फाइनैंशल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडियाबुल्स वेंचर्स, आरसीएफ, एफएसीटी, डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल, बजाज हिंदुस्तान और बलरामपुर चीनी के शेयर 1 से 10 प्रतिशत तक मजबूत हो गए। इधर, डीएचएफएल और आरईसी के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।