महिला अभिकर्ताओं की आदर्श क्रेडिट सोसायटी से बकाया दिलाने की अपील

455

कोटा। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की महिला अभिकर्ताओं और एडवाईजरों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर सोसायटी से बकाया भुगतान कराने की मांग की।

महिला सदस्यों ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन को दोहराते हुए बिरला से कहा कि केंद्र सरकार मामले की गंभीरता को समझे। महिला प्रतिनिधिमंडल में सुरभि झामनानी, गायत्री गर्ग, संतोष विजय, संतोष खण्डेलवाल, अश्विनी चौहान, बबीता पाण्डे आदि शामिल थीं । इन महिलाओं ने कहा कि सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

वरिष्ठ एडवाईजर मोहन मुरारी सोनी ने कहा कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के कोटा में हजारों निवेशक हैं, जिनकी करोड़ों की राशि को पाने के लिए पिछले दो साल से इंतजार कर रहे हैं ।