बेहतर तिमाही नतीजे और टैक्स राहत की आस में सेंसेक्स 582 अंक उछला,

996

नई दिल्ली। शेयरों से संबंधित टैक्स पर सरकार की ओर से राहत मिलने की उम्मीद में और बेहतर तिमाही नतीजे के कारण मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में भारी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 581.64 अंक उछलकर 39,831.84 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.70 अंक उछलकर 11,786.85 पर बंद हुआ। सोमवार को दिवाली बलीप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद थे।

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 16.63 फीसदी उछाल दर्ज किया गया। कंपनी ने तिमाही नतीजे में अपने घाटे में कमी दर्ज की है। टाटा स्टील 7.09 फीसदी, यस बैंक 6.30 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.06 फीसदी, मारुति 4.01 फीसदी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक तीन फीसदी से अधिक और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.30 फीसदी उछले।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा था कि वह अपने सभी डिजिटल कारोबार और एप को एक नई सहायक इकाई के अंतर्गत लाएगी और उस इकाई में 1.08 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। दूसरी ओर भारती एयरटेल में सर्वाधिक 3.41 फीसदी गिरावट रही।

वाहन शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई में एक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में तेजी रही। वाहन सेक्टर सर्वाधिक 4.25 फीसदी और धातु 4.19 फीसदी उछले। दूसरी ओर एकमात्र टेलीकॉम सेक्टर में 4.39 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.12 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.55 फीसदी तेजी रही।

इन कारणों से बाजार हुआ गुलजार

  1. शेयर और लाभांश वितरण से जुड़े टैक्स में सुधार की उम्मीद
  2. ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे
  3. अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से बढ़ी उम्मीदें
  4. यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट की समय सीमा 31 जनवरी 2020 तक बढ़ाई