बिटकॉइन की कीमत में छह फीसदी से अधिक गिरावट, 36,813 डॉलर पर ट्रेंड

0
123

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में आज लगातार छठे दिन गिरावट आई। रूस और यूक्रेन के बीच संकट गहराने से कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन की कीमत 30,000 डॉलर से नीचे जा सकती है। नवंबर में इसकी कीमत 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी।

क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत में आज छह फीसदी से अधिक गिरावट आई है और यह 36,813 डॉलर यानी 29,11,025 रुपये पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन की कीमत पिछले सप्ताहांत 40,000 डॉलर से नीचे आ गई थी और यूक्रेन संकट गहराने से इसमें और गिरावट आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ईथर (Ether) में 7.64 फीसदी की गिरावट आई है और 2529 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

सोना बनाम क्रिप्टोकरेंसीज
इससे यह तर्क भी गलत साबित हो रहा है कि भूराजनीतिक तनाव में क्रिप्टोकरेंसीज सुरक्षित दांव है। दूसरी ओर सोने जून के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। 22V Research के John Roque ने एक रिसर्च नोट में कहा कि बिटकॉइन कमजोर हुई है और सोना से कमतर प्रदर्शन कर रही है। Roque का अनुमान है कि बिटकॉइन की कीमत 30,000 डॉलर के नीचे आ सकती है क्योंकि निवेशक अब सोने का रुख करने लगे हैं। इससे सोने की कीमत ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रही है।

Nexo के कोफाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर एंटनी ट्रेंचेव ने कहा कि बिटकॉइन 40,000 डॉलर के स्तर पर टिकने में नाकाम रही और अब यह 30,000 डॉलर तक आ सकती है। परंपरागत और क्रिप्टो मार्केट्स के लिए अब महंगाई के बजाय भूराजनीति प्राइमरी फैक्टर हो गई है। उनका कहना है कि अगर बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे आई तो फिर इसमें खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ेगी।