बिकवाली से 145 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

869

नई दिल्ली। आईटी, टेक और फाइनेंस सेक्टर में छाई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज की बीएसई मंगलवार को 145 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सुबह बढ़त का साथ खुला सेंसेक्स दोपहर तक तेजी का साथ कारोबार करता रहा। लेकिन अंतिम घंटे में शुरू हुआ बिकवाली के चलते सेंसेक्स दिनभर की बढ़त खोता हुआ गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। कारोबारी दिवस में सेंसेक्स का 35,773 का उच्चतम स्तर रहा।

निफ्टी में 37 अंकों की गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिनभर के कारोबार के बाद 37 अंकों की गिरावट के साथ 10,604 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 25 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स की धारणा के अनुसार, निफ्टी में भी इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसी टेक कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप-स्मॉलकैप में रही तेजी
मंगलवार को प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद भी मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का माहौल रहा। बीएसई मिडकैप 71 अंकों की तेजी के साथ 13,866 अंकों पर और स्मॉलकैप 43 अंकों की तेजी के साथ 13,161 पर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 मिडकैप 0.54 फीसदी के साथ 4429 अंकों पर और स्मॉलकैप 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 2738 अंकों पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में फाइनेंस, हेल्थकेयर, ऑटो, टेक, यूटिलिटी और पावर सेक्टर में गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में आईटी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद रहे।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में इमामी लिमिटेड में 14.10 फीसदी, वेलस्पून कॉर्प लिमिटेड में 9.58 फीसदी, शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड में 9.39 फीसदी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड में 6.64 फीसदी, एंड्यूरेंस में 5.80 फीसदी और निफ्टी में भारती एयरटेल में 3.22 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.24 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.02 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.93 फीसदी, ग्रॉसिम में 1.83 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड में 10.26 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन में 5.48 फीसदी, रिलायंस पावर में 4.41 फीसदी, एजिस लिमिटेड में 3.58 फीसदी, टीसीएस में 3.52 फीसदी और निफ्टी में इंफोसिस में 2.26 फीसदी, एनटीपीसी में 2.00 फीसदी, टीसीएस में 1.45 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 1.19 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.03 फीसदी की गिरावट रही।