बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 572 अंक टूट कर बंद, निफ्टी 10601 पर

2398

नई दिल्ली।ओपेक देशों में क्रूड प्रोडक्शन में कटौती पर सहमति बनने और अमेरिका-चीन के बीच फिर से टकराव बढ़ने के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ खुला और फिर उसमें कमजोरी बढ़ती गई। सेशन के अंत में सेंसेक्स 572 अंकों की गिरावट के साथ 35312 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 181.75 अंकों कमजोर होकर 10601 के स्तर पर आ गया।

ये हैं टॉप 5 लूजर्स
निफ्टी के टॉप लूजर्स की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में सबसे ज्यादा 5.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं मारुति सुजुकी 4.56 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.39 फीसदी, बजाज फिनसर्व 4 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.87 फीसदी टूटकर बंद हुए।

सभी इंडेक्स में गिरावट
इंडेक्स की बात करें तो कोई भी इंडेक्स गिरावट से अछूता नहीं रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो और आईटी स्टॉक्स में दर्ज की गई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.24 फीसदी, निफ्टी आईटी 2.13 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.49 फीसदी, निफ्टी मेटल 1.10 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.43 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। वहीं सभी बैंकिंग इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।

आरआईएल सहित अधिकांश ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट
सन फार्मा को छोड़कर लगभग सभी ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। आरआईएल सबसे ज्यादा 2.72 फीसदी टूटा और 1123 रुपए पर बंद हुआ। एफएमसीजी स्टॉक्स एचयूएल में 2.45 फीसदी और आईटीसी में 1.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टीसीएस, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक भी लाल निशान में बंद हुए।