बजट 2020 / देश में पीपीपी मॉडल पर बनेंगे पांच नए स्मार्ट सिटी

744

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि देश में 5 नई स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी। यह स्मार्ट सिटी पीपीपी मॉडल के आधार पर बनाई जाएगा। यह ऐसी स्मार्ट सिटी होंगी जहां पर निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल बनेगी, जिसमें निवेश से जुड़ी सलाह और लैंड बैंक के बारे में जानकारी मिलेगी। इकोनॉमिक कॉरिडोर, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के बारे में भी जानकारी रहेगी।

हर जिले में एक्सपोर्ट हब
वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री भी तेजी से बढ़ रही है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेमीकंडक्टर पैकेजिंग को बढ़ावा देने वाली योजना की जल्द ही घोषणा होगी। इससे भारत में ज्यादा मेडिकल उपकरणों को भी बनाया जा सकेगा। नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन बनाया जाएगा। 1480 करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे। एक्सपोर्टर्स को डिजिटल रिफंड की सुविधा मिलेगी। हर जिले में एक्सपोर्ट हब होना चाहिए।