बजट 2020 /अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोलने की घोषणा से सोना रिकॉर्ड स्तर पर

814

नई दिल्ली। देश में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोलने की सरकार की घोषणा से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 350 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 500 रुपए चमककर 48,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि गुजरात की ‘गिफ्टी सिटी’ में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा। सरकार की इस घोषणा से सर्राफा बाजार में तेजी रही। उल्लेखनीय है कि भारत चीन के साथ दुनिया के शीर्ष दो स्वर्ण उपभोक्ता देशों में है।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चमककर रिकॉर्ड 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 42,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए चमककर 30,900 के भाव बिकी।

चांदी हाजिर 500 रुपए की मजबूती के साथ 48,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 502 रुपए की बढ़त में 46,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 और 980 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।