बजट से निराश बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर लाल निशान पर बंद

60

मुंबई। शेयर बाजार में अंतरिम बजट के दिन जबरदस्त एक्शन दिखा। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 106.81 (-0.14%) अंक गिरकर 71,645.30 पर और निफ्टी भी 28.25 (-0.13%) अंक की गिरावट के साथ 21,697.45 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली मीडिया, फार्मा, रियल्टी और हेल्थेकेयर सेक्टर में दिखी। दूसरी ओर, सरकारी बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी दिखी। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी।