बंगाली समाज का दुर्गापूजा महोत्सव आज से, सारेगामापा के कलाकार आएंगे

1180

कोटा। कोटा दुर्गाबाड़ी एसोसिएशन के तत्वावधान में ” दुर्गापूजा-2018 महोत्सव” रबीन्द्र सदन ,विनोबा भावे नगर रंगबाड़ी रोड पर आयोजित किया जा रहा है।  जिसमें कोलकाता से ज़ी बांगला सारेगामापा के कलाकार, पारम्परिक डान्सट्रूप , ज़ीटीवी के गौरव सरकार एव कोटा दुर्गाबाड़ी परिवार के सदस्यों द्वारा नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी । 

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस सान्याल ने बताया कि शहर में गत 52 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जाने वाला दुर्गा पूजा समारोह बंगाली समाज के परिवारों द्वारा मनाया जाता है। इस वर्ष 14 से 19 अक्टूबर तक छह दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे । नित्य प्रति पूजा अंजलि, यज्ञ, भोग, संध्या आरती के अतिरिक्त  कल्चरल प्रोग्राम होंगे। 

महोत्सव के प्रारंभ में 14 अक्टूबर को सांय 7 बजे विधि-विधान (बोधन) से माँ दुर्गा की विशेष श्रंगारित मूर्ति जो कि कोलकाता के विशेष मूर्तिकारों द्वारा निर्मित की जाती है, स्थापित की जाएगी।  इसी दिन पहली बार “बंगाली फ़ूड फेस्ट” का आयोजन किया गया है। 

इसमें बंगाली परिवारों द्वारा बंगाली संस्कृति की परम्परा के अनुरूप व्यंजन बनाए जाएंगे, जिनमे श्रेष्ठ व्यंजनों को पुरस्कृत किया जाएगा।  प्रेस समन्वयक सुधीन्द्रगौड़ ने बताया कि 19 अक्टूबर “बिजोय दशमी” के दिन प्रातः दर्पण विसर्जन एवं सायः 4 बजे सिन्दूर उत्सव के उपरांत किशोर सागर तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।