पेट्रोल आज 6 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

0
468

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज दिल्ली में जहां पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।

सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine of Corona Virus) के सफल होने की खबर से कच्चे तेल (Crude Oil) के बाजार को पंख लग गए हैं। इसी वजह से कुछ ही दिन पहले तक 40 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहने वाला ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) अभी 45 डॉलर के पार चला गया है। बताया जाता है कि अगले वर्ष की शुरूआत में यह 58 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जाएगा।

पिछले पांच दिनों डीजल 95 पैसे महंगा
दिल्ली में बीते 25 जुलाई को अंतिम बार डीजल महंगा हुआ था। उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपये सस्ता हुआ था। फिर बीते 3 अगस्त से ठहर-ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका है। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। अब पिछले पांच दिनों में ही यह 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.5971.41
मुंबई88.2977.90
चेन्नई84.6476.88
कोलकाता83.1574.98