कोटा में पांच डॉक्टर्स के यहां सर्वे में 4.25 करोड़ की अघोषित आय उजागर

875

कोटा। आयकर विभाग ने शहर में पांच नामी डॉक्टरों के यहां की गई सर्वे की कार्यवाही शनिवार देर रात को पूरी कर ली गई। सर्वे में पांचों डॉक्टरों के यहां कुल 4 करोड़ 25 लाख 45 हजार रुपए की अघोषित आय का पता चला है। डॉक्टरों से नियमानुसार जुर्माना और आयकर वसूला जा रहा है।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि पांचों डॉक्टरों के यहां असेसमेंट दो साल बाद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने शनिवार को तलवंडी, तीन बत्ती सर्किल, श्रीनाथपुरम, बारां रोड तथा सुभाष नगर स्थित पांच डॉक्टरों के निजी अस्पतालों और घरों पर एक साथ सर्वे की कार्यवाही शुरू की थी।

कार्यवाही के दौरान विभाग ने सभी जरूरी कागजात, फाइलें, रसीदें, बिल बुकों, मरीजों की फीस, अस्पतालों के मेडिकल स्टोर तथा जांच पर्चियों की जांच की थी। यह कार्यवाही प्रधान आयकर आयुक्त एसएस गौतम के निर्देश पर की गई थी। इस कार्यवाही में दर्जनों अधिकारी तथा कर्मचारी जुटे रहे।

उल्लेखनीय है कि विभाग की एक सप्ताह में यह दूसरी कार्यवाही है। इससे पहले शहर में तीन कारोबारियों के यहां सर्वे कार्यवाही की गई थी। इससे विभाग ने करीब 80 लाख रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया था।