ड्राइवरलेस कार जो सिंगल चार्ज में करेगी 1200 किमी तक का सफर

1108

नई दिल्ली। आइकोना डिज़ाइन समूह भारत में अपनी ड्राइवरलेस कार आइकोना न्युक्लियस का कांसेप्ट मॉडल पेश करेगी। यह कार भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू करेगी। कार को इलेक्ट्रिक के अलावा हाइड्रोजन फ्यूल से भी चलाया जा सकेगा। कार से सिंगल चार्ज में 1200 किमी तक का सफर तय किया जा सकेगा।

कार में 110 किलोवॉट की मोटर दी जाएगी, जो 600 hp की दमदार पावर जनरेट करेगी। कार मैन्यूफैक्चर्स का दावा है कि न्युक्लियस कार 3.5 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसमें 6 लोगों के बैठने की जगह होगी। इसकी सीट को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा। कार में लैपटॉप रखने के लिए एक छोटी टेबल होगी। साथ ही वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। कार में एक छोटा से वेट बार होगा, जिससे की कार ट्रैवल के दौरान बिजनेस ट्रिप का लुत्फ उठाया जा सकेगा।

डायमेंशन

  • लंबाई – 5.25 मीटर
  • चौड़ाई – 2.12 मीटर
  • ऊंचाई – 1.75 मीटर
  • व्हील बेस -27 इंच

मिलेंगे हाईटेक फीचर्स

  • मल्टीडिसीप्लिनरी मीडिया सिस्टम
  • वायरलेस डिवाइस चार्जर
  • सेंट्रल ट्रैवल डैशबोर्ड
  • पर्सनल कंसोल
  • मोबाइल ऑफिस एक्सेस किट

भारत एक बड़ा बाजार
कंपनी ने कहा कि आइकोना इस एक्सपो को भारत में कदम रखने का बड़ा अवसर मानती है जो एक नया और उभरता बाजार है। उसके डिजाइन में इटली की तकनीक है। वाहन के अंदर ड्राइवर नहीं होने का अर्थ न केवल स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड का नहीं होना है बल्कि मोबाइल लीविंग स्पेस का अहसास भी है जिसमें सड़क नहीं बल्कि मंजिल पर पहुंचने पर नजर होगी।

ऑटो एक्सपो में भागीदारी पर आइकोना के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टेरिसियो गीगी गाडियो ने कहा कि भारत एक उभरता बाजार है जिसमें डिज़ाइन की असीम संभावनाएं हैं। इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उनकी कंपनी का महत्वपूर्ण स्थान होगा। इसमें पुराने और नए निर्माता सभी की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि तकनीक का दिखना नहीं बल्कि इसका अहसास महत्वपूर्ण है। इसलिए कंपनी का टैग लाइन ‘लेस इज मोर’ है।