पंचहोल डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन लॉन्च

0
729

नई दिल्ली। कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने ए सीरीज के तहत गैलेक्सी ए51 और ए71 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इन दोनों डिवाइसेज में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले गैलेक्सी ए51 और ए71 को लेकर कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनमें कीमत और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली थी। वहीं, यह दोनों फोन गैलेक्सी ए50 और ए70 के सक्सेसर हैं।

Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 की कीमत
कंपनी ने गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वियतनामी डोंग 7,990,000 (करीब 24,500 रुपये) रखी है। साथ ही 16 दिसंबर से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी और 27 दिसंबर तक ग्राहकों के लिए मार्केट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा ग्राहक इस फोन को प्रिस्म क्रश ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, कंपनी इस फोन के 4 जीबी, 6 जीबी के साथ 8 जीबी रैम वाले वर्जन को जल्द ही ग्लोबल लेवल पर पेश करेगी।

यह फोन प्रिस्म क्रश ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन के साथ साइट पर लिस्ट है। इसके साथ ही कंपनी ए71 के 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दे सकती है। वहीं, सैमसंग के दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। साथ ही यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले कैमरे से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। वहीं, यूजर्स को इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

Samsung Galaxy A71 की स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को इस फोन में 6.7 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×240 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ छह जीबी और आठ जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही यूजर्स 32 मेगापिक्सल कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी-पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।