धांसू फीचर से है लैस Motorola ने लॉन्च किए 6 स्मार्ट टीवी

738

नई दिल्ली। मोटोरोला ने आज भारत में अपने पहले स्मार्ट टीवी रेंज को लॉन्च कर दिया है। 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किए गए मोटोरोला टीवी ऐंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। मोटोरोला टीवी के हाई-एंड मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है। कंपनी ने 32 से 65 इंच के बीच की रेंज के स्मार्ट टीवी लाइनअप को पेश किया है।

13,999 रुपये है शुरुआती कीमत
मोटोरोला टीवी का सबसे सस्ता वेरियंट 13,999 रुपये का आता है। इसमें 32 इंच की HD स्क्रीन दी गई है। दूसरा वेरियंट कंपनी ने 43 इंच का पेश किया। इसकी कीमत 24,999 रुपये है और यह फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है। कंपनी 43 इंच में अल्ट्रा एचडी टीवी की भी बिक्री करेगी जिसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

4K रेजॉलूशन से है लैस
प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच का टीवी पेश किया है। 50 इंच वाले टीवी की कीमत 33,999 रुपये, 55 इंच वाले टीवी की कीमत 39,999 रुपये और 65 इंच वाले टीवी की कीमत 64,999 है। प्रीमियम कैटिगरी में लॉन्च किए गए ये तीनों मॉडल अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ आते हैं। वहीं, 65 इंच वाले वेरियंट में आपको 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा।

पतले बेजल्स और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस
डिजाइन की बात करें तो मोटोरोला टीवी बेहद पतले बेजल्स के साथ आते हैं। ये सभी टीवी MEMC टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। यह टेक्नॉलजी सीन शिफ्टिंग में होने वाली लेटेंसी को खत्म करने के साथ ही स्मूद व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला के टीवी में ऑटोट्यून X डिस्प्ले दिया गया है जो डॉल्बी विजन और 1.07 बिलियन कलर्स के साथ आता है। टीवी HDR 10 सपॉर्ट करता है और व्यूइंग ऐंगल 117 डिग्री है।

इन-बिल्ट है गूगल असिस्टेंट
टीवी में 2.5जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह टीवी क्वॉड कोर एसओसी प्रोसेसर और Mali 450 GPU के साथ आता है। साउंड के लिए टीवी के फ्रंट में 30 वॉट का साउंडबार मौजूद है। टीवी एक और खासियत है कि यह गूगल असिस्टेंट और प्ले स्टोर ऐक्सेस के साथ आता है। टीवी की बिक्री 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।