दो डिस्प्ले वाले Vivo लाया नए स्मार्टफोन, मिलेगी फ़ास्ट चार्जिंग, कैमरा सेट अप भी शानदार

32

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए फोल्डेबल हैंडसेट्स- Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये नए फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज के चिपसेट से लैस हैं।

फोटोग्राफी के लिए इनमें V3 इमेजिंग चिप के साथ धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है। नए फोल्डेबल फोन्स में पावरफुल बैटरी के साथ 100 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दी गई है। वीवो X फोल्ड 3 सीरीज के फोन अभी चीन में लॉन्च हुए हैं। यहां X फोल्ड 3 की शुरुआती कीमत 6,999 युआन (करीब 81,900 रुपये) है।

वहीं, X फोल्ड 3 प्रो हैंडसेट 9,999 युआन (करीब 1,17,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आता है। चीन में इन फोन को वीवो स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में भी जल्द एंट्री करेगा।

स्पेसिफिकेशन्स
वीवो X फोल्ड 3 और X फोल्ड 3 प्रो में कंपनी अल्ट्रा-थिन डिस्प्ले दे रही है। इसमें SGS गोल्ड लेबल फाइव स्टार ग्लास ड्रॉप रजिस्टेंस और UTG सुपर टफ ग्लास भी दिया गया है। फोन्स का हिंज कार्बन फाइबर का है। कंपनी का कहना है कि यह काफी ड्यूरेबल और लाइटवेट है। फोन्स के इनर डिस्प्ले का साइज 8.03 इंच है और यह 2480×2200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। दोनों डिवाइसेज का एक्सटर्नस डिस्प्ले 6.53 इंच का है और यह 2748×1172 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है।

डॉल्बी विजन सपोर्ट वाले इन AMOLED LTPO डिस्प्ले में कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर कर रही है। इनका पीक ब्राइटनेल लेवल 4500 निट्स तक का है। फोन्स में कंपनी स्टीरियो स्पीकर के साथ वायरलेस लॉसलेस हाई-फाई ऑडियो भी दे रही है। नए फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं।

प्रोसेसर: X फोल्ड 3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए सीरीज के बेस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एर 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, प्रो वर्जन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दे रही है। फोन V3 इमेजिंग चिप से लैस है।

बैटरी: वीवो X फोल्ड 3 में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, X फोल्ड 3 प्रो में यूजर्स को 5700mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो कंपनी के नए फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 4 काम करते हैं।