दुनिया के सबसे महंगे तलाक पर लगी मुहर, जेफ बेजोस देंगे 2.6 लाख करोड़

2343

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज रिटेल कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस के तलाक पर अदालत ने मुहर लगा दी है। इस तलाक के बाद बेजोस की पत्नी मैकेंजी को 38 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.60 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। इन दोनों के तलाक को दुनिया का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, तलाक के लिए जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस के बीच हुए समझौते के अनुसार मैकेंजी को अमेजन डॉट कॉम में चार फीसदी हिस्सेदारी के रूप में 19.7 मिलियन शेयर दिए जाएंगे। इन शेयरों की अनुमानित कीमत 38.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.60 लाख करोड़ रुपए है।

रिपोर्ट के अनुसार, इन शेयरों के मिलने के बाद मैकेंजी ब्लूमबर्ग के बिलिनयर्स इंडेक्स में 22वें स्थान पर आ जाएंगी। वॉशिंगटन की किंग काउंटी के एक जज ने दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी है। तलाक के बाद भी जेफ बेजोस अमेजन में 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहेंगे।

पेशे से उपन्यासकार मैकेंजी बेजोस ने अप्रैल में ट्वीट कर कहा था कि वह वॉशिंगटन पोस्ट और ब्लू ऑरिजिन कंपनी की अपनी हिस्सेदारी को जेफ बेजोस को सौंप देंगी। साथ ही मैकेंजी ने अमेजन के वोटिंग राइट्स भी बेजोस को देने की बात कही थी।

मैकेंजी ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा परमार्थ कार्यों में देने का भी वादा किया है। आपको बता दें कि जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस की शादी 1993 में शुरू हुई थी। इसके एक साल बाद 1994 में जेफ बेजोस ने सिएटल में एक गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी।