दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ महंगा, चांदी में गिरावट, जानिए आज के भाव

226

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में सुधार के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमत 112 रुपये बढ़कर 47,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं अपने, पिछले कारोबार में कीमती धातु 46,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

जहां एक तरफ सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली तो वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमत 203 रुपये की गिरावट के साथ 63,767 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 63,970 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,803 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, “कम अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मिले-जुले वैश्विक संकेतों के साथ सोने की कीमतों में पिछले नुकसान की तुलना में सुधार देखने को मिला है।”

सोना वायदा :मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 18 रुपये की तेजी के साथ 47,980 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 18 रुपये या 0.04 पीसद की तेजी के साथ 47,980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस दौरान 10,402 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 0.27 फीसद बढ़कर 1,803.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा : प्रतिभागियों के द्वारा अपने दांव को कम करने के कारण गुरुवार को चांदी का वायदा भाव 109 रुपये की गिरावट के साथ 65,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 109 रुपये या 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 65,056 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, इस दौरान 10,188 लॉट के लिए कारोबार हुआ।