दिल्ली सर्राफा/ चांदी 627 रुपये उछलकर 65 हजार पार, सोना भी महंगा

0
211

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 22 रुपये की मामूली तेजी के साथ 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत (Silver Price) भी 627 रुपये के उछाल के साथ 65,609 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,982 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस रह गई, जिससे सोने की कीमत कमजोर रही।’’

​सोना वायदा
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव टूट गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 62 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,154 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,335 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,858.10 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत गिर गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 110 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत घटकर 66,855 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 9,211 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.23 डालर प्रति औंस रह गया।