दिल्ली सर्राफा/ चांदी में तेजी, सोना हुआ मामूली सस्ता; जानिए आज के भाव

236

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 68 रुपये घटकर 47,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार सत्र में यह कीमती धातु 47,262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। मंगलवार को जहां एक तरफ सोने की कीमतों में गिरावट हुई, वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत 114 रुपये की तेजी के साथ 60,221 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,122 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,784 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.23 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी. मंगलवार को कॉमेक्स ट्रेडिंग में हाजिर सोने की कीमतों में 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,784 डॉलर प्रति औंस पर सोने का कारोबार हुआ।

चांदी वायदा: मंगलवार को चांदी वायदा 106 रुपये की गिरावट के साथ 61,476 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम मांग पर अपना दांव कम किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलीवरी का अनुबंध 106 रुपये या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,476 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जिसमें 13,018 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में धातु 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोना वायदा:कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 48,253 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी के लिए सोने का अनुबंध 50 रुपये या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 8,697 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा अपने व्यापार को कम करना बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,784.60 डॉलर प्रति औंस रहा।