दिल्ली सर्राफा/ चांदी औंधे मुंह गिरी; सोना हुआ महंगा, जानिए आज के भाव

0
272

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना (gold) 42 रुपये की तेजी के साथ 51,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver) 493 रुपये की गिरावट के साथ 57,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,672.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.03 डॉलर प्रति औंस पर थी।

सोना वायदा में सुधार: मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ताजा सौदे की लिवाली से गुरुवार को सोने का वायदा भाव 56 रुपये चढ़कर 50,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 56 रुपये या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 16,002 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,674.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा तेज: मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 83 रुपये की तेजी के साथ 57,408 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 83 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,408 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 19,110 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.09 प्रतिशत की नरमी के साथ 18.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।