दिल्ली बाजार/ बंदरगाह पर लाखों टन सोयाबीन डीगम एवं कच्चा पाम तेल का स्टॉक

1011

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के बीच मांग कमजोर होने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को तेल तिलहनों के भाव दबाव में रहे और इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।बाजार सूत्रों ने कहा कि देश के बंदरगाह पर लाखों टन सोयाबीन डीगम और कच्चा पाम तेल का स्टॉक पड़ा है और अगले महीने और भी आयात की बड़ी खेप आने वाली है। इससे सीपीओ और सोयाबीन डीगम तेल के आयातकों को भारी नुकसान हो सकता है और उन्हें बैंकों का उधार चुकाना मुश्किल हो सकता है।

नाफेड भी सरसों की बिकवाली 3,955 रुपये क्विन्टल की दर से कर रही है जिससे सरसों किसान खस्ताहाल हैं और उन्हें अपनी लागत निकालने में मुश्किल होगी। सोमवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 4,200 – 4,250 रुपये। मूंगफली – 4,435 – 4,460 रुपये। वनस्पति घी- 990 – 1,250 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,900 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,780 – 1,825 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,480 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,345 – 1,495 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,370 – 1,515 रुपये प्रति टिन।

तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,100 – 15,050 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,850 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,800 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,750 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,120 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,700 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,500 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,750 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,100- 4,150, लूज में 3,950-4,000 रुपये। मक्का खल- 3,400 रुपये।