थोक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 0.58 प्रतिशत फीसदी रही

571

नई दिल्ली। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर इस साल नवंबर माह में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.58 फीसदी हो गई, जो अक्टूबर माह में 0.16 फीसदी थी। वहीं पिछले साल नवंबर माह में थोक महंगाई दर 4.47 फीसदी थी। बीते माह अक्टूबर में थोक महंगाई दर सितंबर के 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी रही थी।

सब्जियों की थोक महंगाई 38.91 फीसदी से बढ़कर 45.,32 फीसदी हो गई। वहीं दालों की थोक महंगाई 16.57 फीसदी से बढ़कर 16.59 फीसदी हो गई। रिटेल महंगाई दर नवंबर माह में अक्टूबर माह की 4.62 फीसदी से बढ़कर 5.54 फीसदी हो गई है।

मैन्युफैक्चरिंग गुड्स की महंगाई दर में कोई परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया है, वो अभी भी -0.84 फीसदी पर है। फ्यूल और पावर सेक्टर में थोक महंगाई दर -8.27 फीसदी से बढ़कर 7.32 फीसदी हो गई है।