तेल की चिंता में डूबा बाजार, सेंसेक्स 262 अंक गिरकर बंद, निफ्टी भी लुढ़का

630

नई दिल्ली। सऊदी अरामको पर ड्रोन हमले के बाद निवेशकों में बने नकारात्मक माहौल के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 262 अंकों की गिरावट के साथ 37,123 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 72 अंकों की गिरावट के साथ 11,003 अंकों पर बंद हुआ।

घरेलू तेल कंपनियों के शेयर गिरे
तेल कंपनी सऊदी अरामको पर हुए हमले के बाद तेल कंपनियों के शेयर गिर गए हैं। सोमवार को सेंसेक्स में घरेलू तेल कंपनी बीपीसीएल के शेयर 7.04 फीसदी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 5.7 फीसदी, आईओसीएल के शेयर 1.15 फीसदी, कास्ट्रोल इंडस्ट्रीज 3.55 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में भी बीपीसीएल 7.28 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.21 फीसदी, आईओसीएल 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में ग्रेफाइट 19.33 फीसदी, एचईजी 18.68 फीसदी, बीबीटीसी 16.52 फीसदी, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड 14.46 फीसदी, रैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड 9.44 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टाइटन 2.15 फीसदी, ब्रिटानिया 1.80 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.34 फीसदी, ओएनजीसी 1.28 फीसदी, कोल इंडिया 1.19 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में इक्विटीस 12.81 फीसदी, 3एम इंडिया 8.36 फीसदी, बीपीसीएल 7.04 फीसदी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम 5.70 फीसदी, एमएमटीसी 5.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में बीपीसीएल 7.28 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.78 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.52 फीसदी, यूपीएल 2.45 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.39 फीसदी के साथ टॉप लूजर रहे।