तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 114 अंक उछल कर 39,075 पर

0
718

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार चार सत्रों की गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 39,075 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 11,706 अंकों पर खुला।

सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी के साथ 39050 अंकों पर और निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 11,696 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सन क्लॉयड लिमिटेड, ब्लूडार्ट, कॉक्स एंड किंग्स, स्पाइसजेट, वक्रांगी के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंड्सइंड बैंक में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जेट एयरवेज, मनपसंज बेवरेजेस, आरकॉम, डाबर, डीएचएफएल के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, सनफार्मा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा में मंदी का माहौल है।