टोयोटा की सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल वेलफायर भारत में लॉन्च

945

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नई लग्जरी सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वेलफायर लॉन्च की। इसकी कीमत 79.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर कार की 600 यूनिट की बिक्री की है। वेलफायर एक पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस डिलीवर करती है।

कार में 2.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक इलेक्ट्रानिक 4WD सिस्टम के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन 117bhp की अधिकतम पावर और अधिकतम 198 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है। वहीं फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 143 ps की पावर और रियर मोटर 68ps की पावर जनरेट करेगी। कार में 17 इंज के एलॉय व्हील मिलेंगे। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मीटर है। पेट्रोल हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल 16.35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस इस कलॉस में बेस्ट है।

लग्जरी फीचर्स

  1. कार 17 जेबीएल प्रीमियम ऑडियो वाले 17 स्पीकर के साथ आएगी। इसमें पावर अडजेस्टेबल सीट के साथ ऑटोमैन फंक्शन, 16 कलर एबिडिएंट लाइट और सुपर लांग सीट स्लाइडिंग फंक्शन मिलेगा।
  2. नई वेलफायर लग्जरी मल्टी पर्पज व्हीकल को पूरी तरह से आयात किया जा रहा है।
  3. कार में मिडिल में पावर अडजेस्टेबल वीआईपी सीट मिलेगी, जो कूल्ड, हीटिंग फंक्शन और लेग सीट के साथ आएगी।
  4. कार में प्रीमियम फीचर्स 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13 इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और एक ट्विन सनरूफ मिलेगा।
  5. कार में 7 एयरबैग, एक पैनोरोमिक व्यू मॉनीटर, व्हीकल डायनॉमिक मैनेजमेंट, फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर मिलेगा।