टीचर्स ट्रेनिंग के लिए RTU ने AICTE के साथ किया करार

1007

कोटा। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने टीचर्स ट्रेनिंग के लिए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के साथ करार किया है। आरटीयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अनिल के माथुर व एआईसीटीई के चेयरमैन प्राे. अनिल सहस्त्रबुद्धे ने यह करार साइन किया है। इसके तहत एक वित्तीय वर्ष में आरटीयू के फैकल्टी के लिए दस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर पाएगी।

इसके बाद टेस्ट पास करने वाले फैकल्टी मेंबर्स को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। ट्रेनिंग के दौरान एआईसीटीई प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। वह प्रत्येक ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग भी करेंगे। यह करार पांच साल के लिए किया गया है। ऐसे में एक साल में दस ट्रेनिंग के साथ पांच साल में पचास ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जा सकेंगे।

टीचर्स की स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए यह करार किया गया है। शिक्षकों के दक्ष होने से सीधा फायदा छात्रों को भी मिलेगा। इसके साथ ह्यूमन वैल्यूज व इनोवेटिव टीचिंग मैथड्स को भी शामिल किया जाएगा। इससे टीचिंग व एकेडमिक माहौल भी बेहतर हो पाएगा।