टाटा मोटर्स ने लॉन्च किए 21 नए कॉमर्शियल वाहन

0
335

कोटा। कॉमर्शियल वाहनों के निर्माता टाटा मोटर्स ने 21 नए प्रॉडक्ट्स और वैरिएंट्स की विस्तृत और व्यापक रेंज को लॉन्च किया। इसे सभी श्रेणियों और सभी तरह सामान ले जाने तथा यात्रियों के लिए सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट की उभरती जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। ये अत्याधुनिक वाहन टाटा मोटर्स के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल के लिए स्थापित “पावर ऑफ 6” लाभ प्रस्ताव को स्थापित करते हैं।

आधुनिक फीचर्स से लैस 21 वाहनों को भारतीय अर्थव्यवस्था की उभरती हुई जरूरतों और प्रभावी ट्रांसपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने वाहनों को लॉन्च करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए आधारभूत विकास के इंजन, उपभोक्ता खपत और ई-कॉमर्स को लगातार प्रयोग के लिए निरंतर ट्रांसपोर्टेशन सपोर्ट मुहैया कराते है।

कॉमर्शियल वाहनों में लीडर होने के चलते वह भविष्य के लिए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन लॉन्च कर ग्राहकों को उनके खर्च किए गए पैसे की सर्वश्रेष्ठ कीमत अदा करने का ऑफर देते हैं।