जो कहीं कामयाब नहीं होते वो लोग ऑडिशन लेते हैं: रघुबीर यादव

177

मुंबई। एक्टर रघुबीर यादव का कहना है कि ऑडिशन वो लोग लेते हैं जो कहीं कामयाब नहीं होते। पहले वो अपना ऑडिशन तो करवाएं। लायक हैं कि नहीं। जब वही लायक नहीं हैं तो कैसे ऑडिशन ले सकते हैं।

रघुबीर यादव ने कहा, ‘उन्होंने कभी कोई ऑडिशन नहीं दिया। उनका ऑडिशन आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेरा काम देख लो, अगर दिखाई दे दिया और लगता है तो लीजिए वर्ना नमस्ते। ये ऑडिशन जो लेते हैं, वो कौन लोग हैं, बहुत से लोग जो कहीं कामयाब नहीं हैं, वो उठकर ये काम करने लग जाते हैं। ऑडिशन के लिए उसको भी तो इसकी समझ होनी चाहिए। ये लोगों को भटकाने वाले काम हैं।’

रघुबीर यादव इन दिनों अपने हालिया शो ‘पंचायत 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रघुबीर यादव ‘लगान’, ‘रुदाली’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘पीपली लाइव’ जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। बहुत जल्द रघुबीर ‘टीटू अंबानी’ में नज़र आएंगे, जिससे टीवी ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रघुबीर यादव ने खास बातचीत में इस फिल्म के अलावा कई और मुद्दों पर बातें कीं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर को लेकर खुलकर बताया है।

रघुबीर यादव इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं, जिनकी सरलता और सहजता पर्दे पर दर्शकों के दिलों को छू जाती है। रघुबीर का कहना है कि जब उनके काम की लोग तारीफें करते हैं, लोगों को उनका काम पसंद आता है तो उन्हें लगता है कि उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ‘हमें इन तारीफों से बहुत खुश नहीं होना चाहिए। इतना खुश कभी नहीं होना चाहिए कि आप आनेवाले काम को बिगाड़ दें, जैसा कि अक्सर होता है। मैं ऐसा सोचता हूं कि आगे का काम हमें और जिम्मेदारी सें निभाना चाहिए।’

जब फिल्में नहीं करते हैं तो उस वक्त रघुबीर म्यूजिक को लेकर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि फुर्सत के दिनों में मैं म्यूजिक का काम करता हूं। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक वर्कशॉप बना रखी है। मैं कुछ-कुछ बनाता रहता हूं और उसी में डूबा रहता हूं। मेरा नशा म्यूजिक है। किताबें पढ़ना और म्यूजिक इन चीजों में खुद को व्यस्त रखता हूं।’