जेईई मेन 2023: आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा समाप्त

106

ड्रॉप किए जाने वाले प्रश्नों की संख्या को लेकर लगाए जा रहे हैं कयास

कोटा। जेईई-मेन 2023 जनवरी-सेशन (JEE-Main 2023 January-Session) की प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा कल 4-फरवरी को समाप्त हो गई। दर्ज की गई आपत्तियों पर विशेषज्ञों की राय के अनुसार निर्णय लिया जाएगा तत्पश्चात फाइनल उत्तर-तालिकाएं जारी की जाएंगी।

ख्यातनाम कोचिंग संस्थान मोशन कोटा के सीएमडी नितिन विजय ने बताया कि पिछले वर्ष के ट्रैक-रिकार्ड को देखते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अब ड्रॉप किए जाने वाले प्रश्नों की संख्या को लेकर कयास लगाने प्रारंभ कर दिए हैं।

नितिन विजय बताया कि बताया कि गत वर्ष-2022 में ‌25-जुलाई से 29-जुलाई के मध्य आयोजित की गई जेईई-मेन,2022 के जुलाई-सेशन की परीक्षा से कुल 6-प्रश्न ड्रॉप किए गए थे तथा 4-प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक पाए गए थे। ड्रॉप किए गए सभी 6-प्रश्न मैथमेटिक्स-विषय के थे। केमिस्ट्री विषय के 3-प्रश्नों के तथा मैथमेटिक्स विषय के 01-प्रश्न के एक से अधिक उत्तर ठीक थे।

जानिए पिछले वर्ष ड्रॉप किए गए प्रश्नों के बारे में

  • जून एवं जुलाई-2022 दोनों ही सेशन में फिजिक्स-विषय से कोई प्रश्न त्रुटिपूर्ण नहीं था
  • त्रुटियां सिर्फ केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के प्रश्नपत्रों में!!

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि त्रुटियों के आधार पर तुलना की जाए तो जून-सेशन,2022 के प्रश्न-पत्रों की गुणवत्ता जुलाई-सेशन 2022 से बेहतर रही।

जुलाई-सेशन 2022

  • 25-जुलाई से 29-जुलाई,2022 के मध्य कुल 10-शिफ्टें
  • ड्रॉप किए गए प्रश्नों की संख्या-06
  • एक से अधिक विकल्प ठीक होने वाले प्रश्नों की संख्या-04
  • त्रुटि-पूर्ण प्रश्नों की कुल संख्या-10

जून-सेशन 2022

  • 24-जून से 29-जून,2022 के मध्य आयोजित कुल 12-शिफ्टें
  • ड्राप किए गए प्रश्नों की संख्या-04
  • एक से अधिक विकल्प ठीक होने वाले प्रश्नों की संख्या-00
  • त्रुटि-पूर्ण प्रश्नों के कुल संख्या-04

देव शर्मा ने बताया कि जून एवं जुलाई दोनों ही सेशन्स में फिजिक्स-विषय से कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया तथा किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प भी ठीक नहीं पाए गए।