जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, 9 छात्रों के 100% स्कोर

1384

नई दिल्ली। नैशनल टेस्टिग एजेंसी ने रिकॉर्ड समय में जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को आप जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

इस परीक्षा में कुल 9 छात्रो ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि एनटीए ने B.E./B.Tech परीक्षा का आयोजन 7 से 9 जनवरी 2020 को किया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में 233 शहरों में भारत और विदेशों के 570 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ किया गया था। इसके साथ ही एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।

बीई/बीटेक परीक्षा के लिए 9,21,261 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 8,69,010 आवेदकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बता दें कि अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली दूसरी जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट के बाद दोनो परीक्षा के अंकों में ध्यान में रखकर रैंक जारी की जाएगी। आवेदकों के पास इस चीज का अधिकार है कि वो एक पेपर देना चाहते हैं या दो पेपर देना चाहते हैं।

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। पेपर में किसी भी तरह की नकल को रोकने के लिए लाइव सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। अगले जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरू होगी जो 7 मार्च 2020 तक चलेगी। फोटो अपलोड करने और फीस भुगतान 8 मार्च 2020 तक किया जा सकेगा। जेईई अप्रैल परीक्षा का आयोजन 5,7,9, और 11 अप्रैल 2020 को सीबीटी मोड में किया जाएगा।

इन छात्रों ने प्राप्त किए जेईई मेन परीक्षा में 100% स्कोर

नामराज्य
LANDA JITENDRAआन्ध्र प्रदेश
THADAVARTHI VISHNU SRI SAI SANKARआन्ध्र प्रदेश
NISHANT AGARWALदिल्ली
NISARG CHADHAगुजरात
DIVYANSHU AGARWALहरियाणा
AKHIL JAINराजस्थान
PARTH DWIVEDIराजस्थान
RONGALA ARUN SIDDARDHAतेलंगाना
CHAGARI KOUSHAL KUMAR REDDYतेलंगाना

JEE MAIN Result 2020 देखने के लिए क्लिक करें